अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा कोटा द्वारा क्षमा वाणी पर्व 22.09.19 रविवार को पल्लीवाल भवन कोटा में मनाया गया इस कार्यक्रम में महासभा के महामंत्री श्री राजीव रतन जैन द्वारा झंडा रोहण किया गया दीप प्रज्वलन श्री श्याम लाल जी जैन कोटा एवं महामंत्री राजीव रतन जी संघठन मंत्री श्री महेंद्र जैन शाखा अध्यक्ष प्रवीण जैन शाखा मंत्री श्री पदम चंद जैन ने किया साथ ही दक्षिण कोटा के विधायक श्री संदीप शर्मा, अतरिक्त अधिक्क्षक श्री पारस जैन कोटा, अतरिक्त अधिक्क्षक श्री प्रवीण जैन कोटा का भी सम्मान किया गया भजन प्रस्तुति श्री सौरभ शास्त्री द्वारा किये गए साथ ही पर्युषण पर्व पर व्रत रखने वालो का सम्मान किया गया एवं विद्यार्थी सम्मान भी किया गया अंत में सह भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया

